अज्ञात कराणों से लगी आग, दो एकड़ गेहूं का फसल जल कर हुआ राख

अज्ञात कराणों से लगी आग, दो एकड़ गेहूं का फसल जल कर हुआ राख

गोलाबाजार, गोरखपुर।
 
बीते दो दिन से बढे हुए तापमान व तेज चलती गर्म पछुआ हवा ने कहर बरतना शुरू कर दिया है। गोला क्षेत्र में पछुआ हवा के कारण तैयार गेहूँ की लगभग दो एकड़ फसल जल कर राख हो गयी। वहीं ग्रामीणों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर तकरीबन दो बजे ग्राम सभा देवारीबारी के बंकुल टोला के दक्षिण व नहर के पश्चिम तैयार गेंहूँ की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी देखते ही देखते तेज गर्म पछुआ हवाओं के कारण आग अन्य खेतों में फैलने लगी। आग लगा देख ग्रामीण बुझाने के प्रयासों में जुट गयें वहीं अग्निशमन दल को भी सूचना दे दी गयी। तेज हवाओं के कारण आग पश्चिम से पूर्व की ओर बढ रही थी ।
 
ग्रामीणों के अथक प्रयास से  आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो बड़ी जनधन की हानी हो सकती थी। वहीं आग बुझाने तक अग्निशमन दल नहीं पंहुच सका था। आग पर नियंत्रण पाया जा सके उसके पहले शाकिर अली का 3 बीघा, मुराली यादव का 20 डिसमिल, हाशिद अली का 3 बीघा फसल जल कर राख हो गयी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel