चेयरमैन के गुर्गों ने सभासद को जान से मारने का किया प्रयास
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासद ने उठाया था भ्रष्टाचार का मुद्दा
On

बिसवां/सीतापुर बिसवां नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद अशोक कुमार गुप्ता जो कि पेशे से वकील हैं। नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में जब उन्होंने सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो चेयरमैन और उनके गुर्गों को यह इतना नागवार गुजरा कि उन पर जानलेवा हमले की साजिश के तहत गुर्गों ने सभासद का उनके घर तक जहां पीछा किया वहीं उनको अपशब्दों के साथ धमकाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।
मुख्यमंत्री महोदय को भेजे गए पत्र के माध्यम से सभासद ने बताया कि बोर्ड की बैठक से जब वह बाहर आए तो पालिका अध्यक्ष का मुंह लगा गुर्गा नीरज मिश्रा पुत्र इंद्र कुमार निवासी मोहल्ला गोपाल नगर जो अपने साथियों के साथ नगर पालिका भवन के गेट पर खड़ा था उसने अपशब्दों के साथ उन पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं चेयरमैन का प्रतिनिधि हूं तुम्हारी औकात क्या है जो तुम मीटिंग में भ्रष्टाचार की बात करते हो इसके बाद चेयरमैन के गुर्गों ने उनकी हत्या करने की साजिश के तहत उनके घर तक उनका पीछा भी किया।
क्योंकि उनका घर काफी भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित है इसी वजह से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। सभासद ने बताया कि अपने को चेयरमैन का प्रतिनिधि बताने वाला यह गुर्गा नगर पालिका में टैक्स विभाग के कक्ष में बैठकर जनता व कर्मचारियों से अवैध वसूली करता है। नगर पालिका के भवन में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन केवल इसीलिए काट दिए गए हैं कि यहां जो कुछ भी चल रहा है उसका किसी को पता न चल सके। नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है और जो भी इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास करता है उसकी आवाज बलपूर्वक दबा दी जाती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List