मछली पकड़ने गया युवक गंगा नदी में डूबा

युवक की तलाश में जुटे स्थानीय गोताखोर

मछली पकड़ने गया युवक गंगा नदी में डूबा

लालगंज (रायबरेली)। गुरुवार को मछली मारने गया युवक गंगा नदी में डूब गया।युवक की तलाश में स्थानीय गोतोखोरों को लगाया गया है। क्षेत्राधिकारी लालगंज अनिल कुमार सिंह के मुताबिक आसपास जलकुम्भी ज्यादा होने के कारण युवक की तलाश में बाधा आ रही है।मामला सरेनी थाना इलाके के सरदारगंज गंगा तट का है। यहां निर्माणाधीन पुल के पास मल्लाही मजरे रालपुर गांव का रहने वाला अमन निषाद (22 वर्ष) पुत्र स्व. चंपू निषाद दोस्तों के साथ मछली मारने गया था। मछली मारने के दौरान गहरे पानी के ऊपर पड़ी जलकुम्भी से वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और आगे बढ़ता गया।
 
आगे बढ़ते ही जलकुम्भी के नीचे गहरे पानी में अमन समा गया तो उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए।उन्हीं में से किसी ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों के साथ ही निर्माणाधीन पुल में लगे तैराकी जानने वाले मजदूरों को भी अमन की तलाश में लगा दिया है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका है।वहीं अमन के गंगा नदी में डूबने से मां राम दुलारी व बहन कोमल का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
घर का चिराग बुझने से गमगीन हुआ परिवार
मछली पकड़ने गया युवक गंगा नदी में डूबागंगा नदी में डूबा अमन अब अपने घर का इकलौता चिराग था। जिसके गंगा नदी में डूबने की खबर से समूचे गांव में सन्नाटा छा गया और परिवार में मातम पसर गया।अमन दो भाई और दो बहन थे।बताया जाता है कि बीते कुछ साल पहले कुत्ता काटने से उसके भाई आशीष की मौत हो गई थी और अब वही अपनी मां व बहन का सहारा व घर का एकमात्र चिराग था जो कि गंगा नदी में मछली का शिकार करते समय गुरुवार को डूबने से बुझ गया।वहीं घटना से परिवार में गम का माहौल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel