स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के कार्यो की समीक्षा
कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर कई खण्ड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायतो के विरूद्व की कार्रवाई।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के कार्यो की समीक्षा करते हुए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य एवं जीओं टैगिग कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं उसका निरंतर अनुश्रवण करते रहने का भी निर्देश दिया है। शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत कोरांव से स्पष्टीकरण एवं एडीओ पंचायत धनुपुर एवं प्रतापपुर का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही साथ उन्होंने कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर श्रृगवेरपुर के खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोकने एवं माण्डा तथा भगवतपुर के खण्ड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियांे एवं एडीओ पंचायतो को कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कराये जा रहे कार्यो का टीम द्वारा जांच भी कराये जाने का निर्देश भी दिया है। गांव में ठोस एवं तरल कूडे को इक्टठा किये जाने के कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर सहसो के खण्ड विकास अधिकारी का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। इस के साथ ही साथ जिलाधिकारी ने चरागाहों में नेपियर घांस की बुआई लक्ष्य के सापेक्ष्य शत-प्रतिशत किये जाने एवं आयुष्मान कार्ड को भी शीघ्रता से बनवाये जाने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 08 पंचायत सहायको को यू0पी0आई0 तथा 05 ग्राम पंचायत अधिकारियों को लैपटाॅप वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा एडीओ पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List