प्रयागराज में टला बड़ा हादसाः रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का पोल, मचा हड़कंप!
On

प्रयागराज- फाफामऊ ऊंचाहार रूट पर अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिला। पटरी से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी, लोको पायलट ने पोल को देख लिया तो आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी।
घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई और पोल को पटरी से हटाया गया। पोल किसने रखा अभी इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरपीएफ, जीआरपी के साथ इंटेलिजेंस को भी सक्रिय किया गया है।
मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने बताया कि वह मालगाड़ी को लेकर ऊंचाहार की ओर जा रहे थे। भोर में लगभग सवा चार बजे पटरी पर पोल दिखा था। मामले में ट्रेन मैनेजर प्रवीण ने भी अपनी रिपोर्ट दी है कि पोल से दुर्घटना हो सकती थी और मालगाड़ी पटरी से उतर सकी थी। फिलहाल इसे ट्रेन पलटाने के लिए साजिश माना जा जा रहा है।
मामले में प्रयाग के आरपीएफ प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि प्रयाग आरपीएफ पोस्ट में मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पोल रखने वालों का पता लगाया जा रहा है। बीते वर्ष घटना स्थल से लगभग 14 किमी दूर ट्रैक पर सिलेंडर, साइकिल आदि रखकर वीडियो बनाने का मामला भी सामने आ चुका है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List