विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनूप लाल यादव महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशा पूर्ण भविष्य" निर्धारित की गई है

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनूप लाल यादव महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 जितेन्द्र कुमार "राजेश
त्रिवेणीगंज (सुपौल):

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के अवसर पर सोमवार को अनूप लाल यादव महाविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने किया।

प्राचार्य डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही किसी भी राष्ट्र के विकास की नींव है। एक जागरूक समाज ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।” उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे समाज में स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम "स्वस्थ शुरुआत, आशा पूर्ण भविष्य" निर्धारित की गई है, जिसे लेकर प्रो. विद्यानंद यादव ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मां और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बदलते दौर में नई बीमारियों, नवाचारों, दवाओं और टीकों को लेकर जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित ग्राम नगर परिषद लतौना उत्तर, वार्ड संख्या 20 के मुसहरी टोला में भी व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व से अवगत कराया गया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस

संगोष्ठी में प्रो. अशोक कुमार, प्रो. सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. सुदीत नारायण यादव, प्रो. सूर्यनारायण यादव, प्रो. कमल किशोर यादव, प्रो. अरविंद कुमार, द्वितीय इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू यादव सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर आकांक्षा, नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, गुंजन कुमारी, आस्था केजरीवाल, सरिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, बबिता कुमारी, प्रियांशु कुमारी, स्नेहा शालू, आयुषी कुमारी, नेहा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मनीषा कुमारी, लवली कुमारी, शिल्पी ज्योति, यशिका कुमारी सहित अन्य छात्राएं भी शामिल रहीं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel