उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर से सातवें सोमवरी को निकला भव्य कलश यात्रा

उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर से सातवें सोमवरी को निकला भव्य कलश यात्रा
सदर विधायक ने झंडा चौक पर किया स्वागत
स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार
हज़ारीबाग़ के उत्तरी शिवपुरी, कृष्णा नगर शिव मंदिर से रुद्रभिषेक पूजा को लेकर सावन के सातवें सोमवरी को सैकड़ों महिलाओं ने पिला व गेरुवा वस्त्र पहन माथे पर कलश लेकर ढोल- तासे के साथ शिवपुरी से बडम बाजार व झंडा चौक होते हुए हजारीबाग स्थित बुढ़वा महादेव तालाब तक भव्य कलश यात्रा निकाला। आचार्य विजय कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा और पुनः वापस झूमते- गाते हुए महिलाओं ने हर-हर महादेव, बम-बम भोले का जयकारा लगाते हुए कृष्णा नगर शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना किया। इस क्रम में या धार्मिक जात्रा जैसे ही सदर विधायक सेवा कार्यालय पहुंचा तो विधायक मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर यात्रा का अभिनंदन किया। मंगलवार को यहां भंडारा का आयोजन किया जायगा। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव पवन वर्मा, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, रणवीर कुमार, संयोजक वीरेंद्र कुमार वीरू, दीपक वर्णवाल, रमेश राम, राजेन्द्र साव, कैलास राम, सोनू वर्मा, राजा कुमार, पिन्टू वर्मा, पारसमणि रविदास, रामस्वरूप रविदास, अखलेश कुमार, रवि,कुमार, अजय साव, विष्णुदत्त पांडेय सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से विधायक मनीष जायसवाल को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं उन्हें भंडारा के लिए आमंत्रित भी किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List