शोहरतगढ़ लेदवा में बनेगा जनपद का दूसरा अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा-व्योमिका सीईओ गोविंद यादव

सिद्धार्थनगर
इसरो की अपार सफलता के साथ भारत ने पूरे विश्व में परचम लहराया है। मिशन चंद्रयान-3 के सफलता पर भारत के अन्य हिस्सों के साथ-साथ कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा ने भी चंद्रयान-3 के चन्द्रमा पर कदम रखने की जश्न में सहभागिता निभाई। जिसकी प्रसन्नता वैज्ञानिकों व नागरिकों द्वारा किया गया।
विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के क्रियाकलापों व गतिविधियों से प्रभावित होकर व्योमिका स्पेस के सीईओ गोविंद यादव ने विद्यालय परिसर में आंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने का घोषणा किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों तथा ग्रामीण को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंद्रयान -3 की अपार सफलता में विद्यालय ने भी अच्छे ढंग से कार्यक्रम आयोजित कर देश की खुशी में सहभागिता निभाया है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस 15 अक्टूबर के दिन विद्यालय में स्पेस लैब का उद्घाटन वैज्ञानिकों व व्योमिका टीम द्वारा किया जाएगा।
व्योमिका सी ईओ के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विद्यालय में स्पेश लैब की स्थापना की घोषणा को सुनकर छात्र- छात्राओं , शिक्षकों और ग्रामीणों ने तिरंगा लहराकर उनका अभिवादन किया।विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेदवा में आंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित कर नए बाल वैज्ञानिकों के कौशल विकास के नये तकनीक, वैज्ञानिक सोच व अन्वेषण से उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर मिलेगा।
स्पेस लैब में इसरो से जुड़े तमाम तथ्यों के साथ-साथ, रॉकेट सैटेलाइट,ग्लोब, टेलिस्कोप, रोबोट, ड्रोन, मानचित्र, ब्रह्मांड दृश्य ,नक्षत्रशाला आदि मॉडल की स्थापना कर छात्र-छात्राओं को ज्ञानार्जन करने का प्रयास होगा। उत्तर प्रदेश के भारत नेपाल सीमावर्ती जनपद सिद्धार्थ नगर क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के अलावा आसपास के विद्यालयों के बच्चों को भी नई सीख हासिल करने का मौका मिल सकेगा।
इस दौरान एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह, प्रभारीप्रधानाध्यापक अमरेश कुमार,राकेश कुमार राज, पवन कुमार चौरसिया, मनमोहन, शशि कुमार यादव, सिद्धार्थ कुमार, राकेश कुमार नायक ,रेनू मद्धेशिया, सरोज श्रीवास्तव,कांस्टेबल बृजेश यादव,प्रसूंन शुक्ला आदि लोग सहित छात्रों की मौजूदगी रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List