डोर राखी की : सदर विधायक ने क्षेत्र की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

डोर राखी की : सदर विधायक ने क्षेत्र की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

डोर राखी की : सदर विधायक ने क्षेत्र की बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

गुरुकुल की विदुषियों संग  हवन- पूजन के बाद मनाई पवित्र रक्षाबंधन, भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने बांधी रक्षासूत्र

क्षेत्र की बहनों के आशीर्वाद और स्नेह से अभिभूत व नतमस्तक हूं, असीम ऊर्जा का हुआ है संचार, दोगुनी उत्साह से करूंगा सेवा और विकास के कार्य

स्वतंत्र प्रभात : हजारीबाग : कृष्णा कुमार  

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रक्षाबंधन का त्यौहार गुरुवार को पारंपरिक तरीके से अपनी क्षेत्र की बहनों संग मनाया और बहनों के प्रति  खुशियां लुटाई। विधायक मनीष जायसवाल रक्षाबंधन की सुबह पूजा- अर्चना कर सीधे नवाबगंज स्थित आर्य कन्या गुरुकुल पहुंचे जहां गुरुकुल की विदुषियों और भैयागण के साथ हवन एवं पूजन अर्चन में शामिल हुए तत्पश्चात यहां गुरुकुल की विदुषियों द्वारा उनके हाथों में रक्षासूत्र बांधकर उनपर पुष्प वर्षा की गई। तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने भाजपा महिला मोर्चा, हजारीबाग की बहनों को रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर अपने आवासीय परिसर में आमंत्रित किया। जहां भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने विधायक मनीष जायसवाल के कलाई में रक्षासूत्र रूपी राखी बांधकर स्नेह और आशिर्वाद प्रदान किया। विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की समस्त बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और जिन बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र की बहनों के आशीर्वाद स्नेह और प्यार से अभिभूत और नतमस्तक हूं। उन्होंने कहा की मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में था लेकिन क्षेत्र की बहनों के प्यार ने मुझे रक्षाबंधन के दिन कुछ समय के लिए खींच कर ले आया। बहनों के आशीर्वाद और स्नेह से असीम ऊर्जा का संचार हुआ है दोगुनी उत्साह से जनसेवा और क्षेत्र के विकास के कार्यों में जुट जाऊंगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel