फत्तेपुर कांड : 27 नामजद सहित 77 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस
14 आरोपी गिरफ्तार
On

रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर गांव में सोमवार को हुए हत्याकांड में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद सही 77 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। जबकि 15 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के हत्या के मामले में उनके भाई रामजी यादव की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों के विरुद्ध तथा मृतक सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता दूबे की तहरीर पर 22 नामजद सहित 77 लोगों पर 302, 307, 323 वह 504 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने घटना में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से कुछ आरोपियों को रुद्रपुर कोतवाली तथा कुछ को सदर कोतवाली में रखा गया है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले की जांच और खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मामले का संज्ञान लेने के कारण पुलिस महकमा और प्रशासनिक अमला त्वरित गति से कार्यवाही कर रहा है। दो जातियों के बीच बड़ा मामला होने के चलते पूर्वांचल में घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय

18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List