पांच साल बाद गुलजार होगा पूरनपुर का रेलवे स्टेशन, कारोबार में भी आएगी तेजी
On

पूरनपुर। मैलानी-शाहगढ़ के बीच ट्रेनें दिवाली से पहले शुरू हो जाएंगी, ऐसा रेलवे की तैयारियों के चलते लग रहा है। स्टाफ बढ़ाने के आदेश भी जारी हो गए हैं। सीधे लखनऊ से जुड़ने से व्यापारियों को भी काफी सुविधा होगी। यहां बता दें कि साढ़े पांच साल बाद पूरनपुर स्टेशन फिर से गुलजार होने जा रहा है। मैलानी से पीलीभीत के बीच अमान परिवर्तन को लेकर 31 मई 2018 को पूरनपुर से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद ट्रैक बदलने में साढ़े पांच साल लग गए। इस दौरान कई बार धरना-प्रदर्शन हुए। रेलवे बोर्ड को लिखा गया।
सांसद ने भी पत्राचार किया। अब जाकर ट्रैक फाइनल हो पाया और ट्रेनों के संचालन को भी अनुमति मिल सकी। यहां बता दें कि 2018 में यहां स्टेशन मास्टर सहित 35 कर्मचारियों की तैनाती थी। वर्तमान में स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर सहित महज सात कर्मचारी तैनात हैं। तब प्रतिदिन सात हजार से अधिक लोग ट्रेनों से आवागमन करते थे। रेलवे को टिकट बिक्री से प्रतिदिन औसतन 90 हजार से एक लाख रुपये की आमदनी होती थी। रेलवे बोर्ड से ट्रेन चलाने की स्वीकृति मिलने के बाद इज्जतनगर के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ने अफसरों को पत्र जारी कर स्टाफ, सिग्नल, रेल पथ, सुरक्षा आदि की तैयारी शीघ्र पूरी करने के आदेश दिए हैं। ताकि ट्रेनों के संचालन में कोई असुविधा न हो।
चौपट हो गया था व्यापार, अब दिख रही चेहरों पर खुशी
पूरनपुर। स्टेशन के समीप रेलवे की जमीन पर करीब 35 किराएदार व्यापारियों की दुकानें हैं। अमान परिवर्तन से पहले इन दुकानों पर खूब ग्राहकों की भीड़ लगती थी। ट्रेनें बंद होने पर यहां सन्नाटा पसर गया। ट्रेनें शीघ्र चलने की आस में करीब एक साल तक व्यापारी अपनी दुकानें खोलते रहे। ग्राहक न आने से कई व्यापारी अपनी जमापूंजी तक खा गए। बाद में हाल यह हो गया कि व्यापारियों को दुकानें बंद कर ठेले-खोमचे लगाने पड़े। ट्रेनें शीघ्र चलने से इन व्यापारियों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।
टनकपुर से जयपुर तक शीघ्र चलेगी ट्रेन
सांसद प्रतिनिधि एमआर मलिक ने बताया कि सांसद वरुण गांधी की कोशिश पर मैलानी-शाहगढ़ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। जनसमस्याओं को लेकर सांसद कुछ दिन पहले रेल मंत्री और उच्च अफसरों से मिले थे। उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयास पर ही शीघ्र ही टनकपुर से पीलीभीत, बरेली होते हुए जयपुर तक ट्रेन शुरू होगी। इससे खाटू शाम दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
व्यापारियों ने डोल बजवाकर, मिठाई खिलाकर मनाया जश्न
पूरनपुर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी के प्रतिष्ठान के बाहर एकत्र हुए नगर के प्रमुख व्यापारियों ने ट्रेन चलने की स्वीकृत पर ढोल बजवाकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही ट्रेनें नहीं चलती हैं तो पूर्व में दी गई चेतावनी के तहत नगर के व्यापारी रेलवे स्टेशन पर एकत्र होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जश्न मनाने वालों में हंसराज गुलाटी, जाहिद खां, अजय खंडेलवाल, राजू खंडेलवाल, विजयपाल विक्की, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, बलजीत सिंह खैहरा, दीपक अग्रवाल, प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना आदि थे
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List