सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूद्रपुर-गेट पर घुसते ही बदबू से परेशान हो रहे लोग
मूत्रालय से उठ रही दुर्गन्ध

रूद्रपुर, देवरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर बने मूत्रालय से उठ रही दुर्गंध गेट में घुसते ही लोगों को परेशान कर रही है। मूत्रालय के पानी का निकासी न होने के कारण पूरे परिसर में बदबू फैल रहा है। जिससे संक्रामक बीमारी होने की आशंका बढ़ गई है। विदित हो कि रुद्रपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेन मार्केट के सटे बना हुआ है। जहां हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पूरे अस्पताल परिसर में जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। गेट पर ही एक शौचालय बना हुआ है। इसके बाहर नगर पंचायत ने पांच सीट का एक मुत्रालय भी बनवा दिया। नगर पंचायत द्वारा बनवाई गई नाली अधूरी है। जिससे जल की निकासी नहीं हो पा रही है। परिणाम स्वरूप मूत्रालय से निकला दूषित जल आसपास ही फैल रहा है। लोगों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी का इलाज कराने जाने वाले लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। परिसर के भीतर रह रहे कर्मचारी बदबू और दुर्गंध से आजिज आ चुके हैं। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा राव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र की कॉपी उप जिलाधिकारी रुद्रपुर व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को भी भेज दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List