मनरेगा योजना को प्रधान व रोजगार सेवक की मिली भगत से चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट।

मनरेगा योजना को प्रधान व रोजगार सेवक की मिली भगत से चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट।

स्वतंत्र प्रभात 
महमूदाबाद,सीतापुर ब्लाक महमूदाबाद इलाके के ग्राम पंचायत शिवपुर देवरिया में मनरेगा योजना चढ़ाई जा रही भ्रष्टाचार की भेंट। आपको बता दें कि केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा रोजगार गारंटी योजना भ्रष्टाचारियो के लिए आमदनी का जरिया बन चुकी है जिससे जिम्मेदार अधिकारी अपनी तिजोरी भरने का कार्य कर रहे हैं।
 
सरकार की तरफ से गांव में बेरोजगारों को इस योजना का लाभ देकर स्वरोजगार बनाना चाहती है  लेकिन प्रधान और सचिव की जोड़ी मिलकर इस योजना को धरातल के बजाय कागजों पर ही सीमित आने का काम कर रहे हैं और फर्जी तरीके से मनरेगा कार्य में हाजिरी लगाकर मोटी रकम निकाल कर अपनी अपनी तिजोरी भर ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ग्राम पंचायत में कागजों पर चकमार्ग पर मिट्टी पटाई का कार्य बीते कुछ दिनों से चल रहा है।
 
जो  पूर्णतया पहले ही कंप्लीट हो चुका है और मास्टर रोल पर लगातार फर्जी उपस्थिति दर्ज कर मोटी रकम निकलने का कार्य हो रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ इस प्रकार देखने को मिल रही है की लगाई गई अगर सूत्रों की माने तो दोनों तालाबों पर कुछ लेबरों को लाकर फोटो खींचकर केवल जिओ टेक करने के कुछ ही देर बाद फिर वापस भेज दिए जाते हैं।
 
दिनांक 18/03/2024 को चकमार्ग पर लेबर कार्य करते हुए नहीं मिले तो इसकी जानकारी ग्राम प्रधान से फोन के माध्यम से जानकारी किया तो प्रधान ने वयस्त होने का हवाला देते हुये फ़ोन काट दिया।  लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है की लगभग 100 लेबरों की हाजिरी क्यों लगा दी जाती है इससे यह साफ जाहिर हो रहा है की प्रधान सहित जिम्मेदार अधिकारियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं
 
अगर धरातल पर देखा जाए तो अन्य भी बहुत से कार्य देखने को मिलेंगे कि ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है और सरकारी धनराशि का बंदरबाँट किया गया है गांव की सरकार उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है।अब देखना यह है कि योगी सरकार में इन भ्रष्टाचारियो पर क्या कार्यवाही होगी?आखिर कब तक इन भ्रष्टाचारियों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर?
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel