थाना बिहपुर में रेलवे सेफ्टी सेमिनार हुआ।अधिकारियों ने रेल सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे जानकारी दी।

थाना बिहपुर में रेलवे सेफ्टी सेमिनार हुआ।अधिकारियों ने रेल सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे जानकारी दी।

स्वतंत्र प्रभात
बिहपुर भागलपुर (बिहार) बुधवार को थानाबिहपुर में रेलवे सेफ्टी सेमिनार हुआ।जिसमें ईसी/ईस्ट सेंट्रल रेलवे के डीआरएम विवेक भूषण सूर्य शामिल हुए।सेमिनार में हाजीपुर जोनल व सोनपुर डिवीजन के कई अधिकारी समेत बिहपुर एईडीएन थानाबिहपुर रोहित राज व आईओडब्लू थानाबिहपुर राजकिशोर आदि भी शामिल थे।इस सेमिनार में रेल सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी व निर्देशों के बारे में रेल अधिकारियों व कर्मियों को बताया गया।
 
डीआरएम ने कहा कि यह सेफ्टी सेमिनार डिवीजन के अन्य स्टेशन पर भी आयोजित होगा।सेमिनार से पूर्व डीआरएम श्री सूर्य ने बिहपुर रेलक्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दैरान उन्होंने प्लेटफार्म पर पानी था।टूटे शेड के कारण मंगलवार की देररात हुई बारिश के बाद पूरा पलेटफार्म बैठने लायक भी नहीं है।बारिश के मौसम में यह परेशानी और भी दुगुनी हो जाएगी।स्टेशन पर पुराने फुट ओवरब्रिज की हालत,नए फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य,स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग व वेटिंग रूम,सुर्कलेटिंग एरिया के खुला प्रतिक्षालय,शौचालय की हालत समेत अन्य जगहों का गहन निरीक्षण किया।
 
उन्होंने कहा कि यहां स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग व वेटिंग रूम की बदलेगी सूरत इसके लिए इंजीनियर को निर्देश दिए गए हैं।वहीं पुराने फुटओवर ब्रिज को सुरक्षा कारणों से जो बंद कर दिया गया है।उसके कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर उन्होंने कहा कि वे इँजीनियर से रिपोर्ट लेगें कि क्या मरम्मती के बाद उसे चालू किया जा सकता है।जबकि नए फुटओवर ब्रिज तेजी से जारी है।वहीं ग्रामीण सह समाजसेवी ईरफान आलम ने भी डीआरएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
 
जिसमें यहां रेल रैक प्वाईंट बनाने,पांच जोड़ी नार्थ ईस्ट,सीमांचल,गरीब नवाज,अमरनाथ व चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने,तहबाजारी में साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था कराने व झंडापुर ईमली चौक व जमालपुर पश्चिमी केबिन के पास फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग किया।डीआरएम ने इन मांगों पर जरूरी पहल करने की बात कही।जबकि बिहपुर रेलक्षेत्र के दुकानदारों ने भी डीआरएम श्री सूर्य सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।जिसमें बंद पड़े बिहपुर-महादेवपुर घाट तक रेल परिचालन को पुन: चालू कराने की मांग किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel