मारपीट मामले में जेल भेजे गए युवक की मौत घर में मचा कोहराम ।

परिजनों ने थाना अध्यक्ष और जेल प्रशासन को बताया मौत का जिम्मेदार।

मारपीट मामले में जेल भेजे गए युवक की मौत घर में मचा कोहराम ।

स्वतंत्र प्रभात 
फूलपुर। 
क्षेत्र के बंदी पट्टी गांव के एक युवक की जेल में मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है। युवक का शव जब गांव लाया गया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। सरायममरेज थाना क्षेत्र के बंदीपट्टी निवासी इंद्रजीत यादव (29) की जेल में तबियत खराब होने पर बुधवार देर रात एसआरएन अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने थाना अध्यक्ष और जेल प्रशासन को मौत का जिम्मेदार बताया है। इसे लेकर परिजनों और क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।
 
भूमि विवाद में 23 मार्च को देर रात पड़ोसी मो. शाकिर, मो. जाबिर के बीच मारपीट हुई थी। उसके बाद पुलिस विपक्षियों की तहरीर पर दूसरे दिन इंद्रजीत समेत घर के पांच लोगों का चालान कर जेल भेज दिया था। परिजनों का आरोप है पुलिस इंद्रजीत को थाने में बहुत मारा पीटा था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं उसके बाद बिना इलाज कराए ही उसे जेल भेज दिया था। जहां इंद्रजीत यादव की जेल में तबियत खराब होने पर बुधवार देर रात एसआरएन अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel