25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर जला, तीन दिनों से अंधेरे में डुबा है 200 आबादी वाले ग्रामीण 

25 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर जला, तीन दिनों से अंधेरे में डुबा है 200 आबादी वाले ग्रामीण 

मिल्कीपुर, अयोध्या। विद्युत उप केंद्र इनायत नगर के परसपुर फीडर अंतर्गत मवई खुर्द पूरे कटरा गांव का 25 केवी का ट्रांसफार्मर तीन दिन से जला हुआ है। जिससे पूरा गांव अंधेरे में है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ट्रांसफार्मर को न बदले जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष गहराता जा रहा है।

कटरा गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग की तरफ से 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। यह ट्रांसफार्मर दो दिन पहले जल गया। इससे करीब 200 आबादी वाला गांव अंधेरे में डूब हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल ट्रांसफार्मर जलने की सूचना अवर अभियंता रामचरित्र को दिया था। लेकिन विद्युत सप्लाई बहाल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित सिंह को सूचना दी। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदलाया गया।


बिजली के अभाव में एक तरफ जहां लोग उमस भरी गर्मी में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। वहीं पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन लोगों ने इनवर्टर लगा रखा है, उसकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गई हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ रही। मोटर न चलने से खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
विजय कुमार, सत्रोहन यादव, संजीत, प्रियांशु , अनिल कुमार, चंद्रिका प्रसाद, यदुनाथ यादव ,राम भवन, राम शंकर आदि ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर 63 केवीए लगाने की मांग की है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel