संजीवनी।

हमने तनहाइयों को अपना हमसफर बना लिया।

संजीवनी।

हमने तनहाइयों को अपना हमसफर बना लिया।
 
हमने अजनबीयों से मिलकर एक घर बना लिया,
बिखरे पत्तों टहनियों से एक सजर बना लिया।
 
लाख मिन्नतें भी हमारी काम ना आई उन पर,
हमने कैनवास पर रंगों का हसीन मंजर बना लिया।
 
उनकी खुशबू खयालों से भीगे हुए थे हम,
ख्वाबों ने मुझे आशिकों का सिकंदर बना लिया।
 
वादा करके भी लौट कर ना आए फिर,
अपने को उनके मकां का प्रस्तर बना लिया।
 
जमाने ने उनको सर आंखों पर रखा फिर भी,
दुनिया को पैरों से लुड़कता पत्थर बना दिया।
 
उनकी बेवफाई के किस्से अनगिनत हैं लेकिन,
हमने तनहाइयों को अपना हमसफर बना लिया।
 
संजीव ठाकुर, 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel