रात रात भर बिजली गुल रहने से लोगों का हो रहा बुरा हाल

रात रात भर बिजली गुल रहने से लोगों का हो रहा बुरा हाल

सीखड़, मीरजापुर। क्षेत्र में बार बार हो रहे बिजली फाल्ट की समस्या वैसे तो आम बात हो चुकी है लेकिन बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है जिससे क्षेत्र में रात रात भर बिजली गुल हो जा रही है और दिन का समय इन फाल्ट को ठीक करने में चला जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को बमुश्किल दिन भर में 8 घंटे बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। बिजली की आपूर्ति कम होने से लोगों का उमस भरे गर्मी में जीना मुहाल हो गया है और विभागीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। क्षेत्र में दशकों पहले यह तार लगाए गए थे जो अब जर्जर हालत में है, उपर से यह तार ढ़ीले होकर काफी नीचे तक लटक रहे हैं जिससे हल्की हवाओं के झोंके आने या हल्की बारिश होने पर यह शार्ट हो जा रहे हैं जिससे बिजली सप्लाई बंद हो जा रही है।
 
इन सबके कारण जहां एक तरफ ट्रांसफार्मर के जम्फर उड़ाना, तारों के शार्ट होने से केबल का जलना आम बात हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ लोगों के घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी काफी संख्या में खराब हो रहे हैं। ग्रामीण अंशु मिश्रा, गोपाल गुप्ता, पवन सिंह आदि बताते हैं कि पिछले एक हफ्ते में सीखड़ बाजार में ही शार्ट सर्किट से केबल दो दो बार जल चुके हैं, इन लोगों के घरों में लगे टी वी, इनवर्टर आदि भी लगातार खराब हो रहे हैं लेकिन विभाग के लोग मौन है।
 
बार बार शिकायत करने पर किसी तरह बिजली सप्लाई ठीक कराई जा रही है लेकिन कुछ घंटों में दोबारा से कहीं न कहीं फाल्ट हो जा रहा है जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ हीं बहुत कम समय सप्लाई मिलने से उमस भरी गर्मी में भी रात रात भर जाग कर रात काटनी पड़ रही है। क्षेत्र में खैरा और मेडियां दोनों पावर हाउस का यही हाल है। इस बाबत पूछने पर क्षेत्र के मेंडिया  पावर हाउस पर तैनात एसडिओ अमित गुप्ता ने बताया कि जर्जर तारों के बदलने की कवायद जारी है। अभी बाजार या गांवों में केबल लगाए जा रहे हैं, बाकी समस्याओं को भी दूर कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|