अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न

हम सबको एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाते हुए मिर्जापुर जिले को विकास में नंबर एक बनाने का काम करेंगे: छानबें विधायक

अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न

मीरजापुर।  अपना दल एस की मासिक बैठक 7 अगस्त को रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया जिला-मिर्जापुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। जिसमें मुख्य अतिथि छानबें विधायक रिंकी कोल  उपस्थित रहीं। बैठक शुरू करने से पहले सर्वप्रथम भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 
 
मुख्य अतिथि विधायक रिंकी कोल ने कहा कि हम सबको एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाते हुए मिर्जापुर जिले को विकास में नंबर एक बनाने का काम करेंगे। आगामी मझवां उप चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मझवां बूथ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुस्त दुरुस्त रहने की जरूरत है और एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को तीसरी बार मिर्जापुर का सांसद के रूप में अभूतपूर्व जीत जलाने में आप सबकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
 
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती देने की जिम्मेदारी हम सब की है। शीश नेतृत्व की दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मझवां उपचुनाव में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए एनडीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने का कार्य करें और पिछले चुनाव से अनुभव लेते हुए आगामी उपचुनाव मझवां में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है। राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।
 
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में प्रदेश का विकास निरंतर हो रहा है। माननीय केंद्रीय मंत्री जी के प्रयास से आज बेहतर कनेक्टिविटी की बात करें तो चाहे रेल हो, रोड हो या मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज, आयुष हॉस्पिटल हो या पानी कनेक्टिविटी। हर क्षेत्र में मिर्जापुर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाता है तो परिणाम भी अच्छा ही रहता है। संचालन का० जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश पटेल , राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, डॉक्टर आरके पटेल, डॉक्टर अनिल सिंह पटेल,  ज्ञान शीला सिंह, लाल बहादुर पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, मुन्नर पटेल, संजय आदि लोगों उपस्थित रहें। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel