सोन नदी पर स्थित दोनों पुलों के मध्य सौंदर्यीकरण परियोजना का हुआ भूमिपूजन, लोगों में हर्ष

स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह,चोपन को मिलेगा नया आकर्षक स्थल

सोन नदी पर स्थित दोनों पुलों के मध्य सौंदर्यीकरण परियोजना का हुआ भूमिपूजन, लोगों में हर्ष

चोपन नगर पंचायत का महत्वपूर्ण पहल, नगरवासियो में भारी उत्साह

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

नगर पंचायत चोपन द्वारा नगर की सुंदरता बढ़ाने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सोन नदी पर स्थित पुराने और नए पुल के बीच की भूमि को विकसित कर आकर्षक रूप में तब्दील करने की योजना के तहत गुरुवार को भव्य सौंदर्यीकरण परियोजना का मंत्रोच्चार के बिच विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ।

भूमिपूजन वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राजा मिश्रा ने कहा कि "यह परियोजना चोपन के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

सोन नदी का यह क्षेत्र न केवल सौंदर्य की दृष्टि से निखरेगा, बल्कि नगरवासियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत इस क्षेत्र को सुव्यवस्थित हरियाली, आकर्षक व अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रभावी उपायों से सजाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस स्थान को नगरवासियों और पर्यटकों दोनों के लिए एक सुरक्षित, सुंदर और आनंददायक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि यह प्रयास चोपन को एक नई पहचान दिलाने में सफल रहेगा।

इस मौके पर दया सिंह, विमल शाह, सुनील तिवारी, ज्ञानेंद्र पाठक, अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय केसरी,सत्य प्रकाश तिवारी, सभासद अनीता बिंद, मंडल महामंत्री विकास चौबे,सभासद विनीत जाटव, रजनीकांत सिंह, रामनरेश चौधरी, अभिषेक दुबे, रणजीत सिंह, लिपिक अंकित पांडेय, निशांत सिंघल, अनीस अहमद, पंकज बिंद, पंडित सचिन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel