78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारसनाथ मंदिर में महाराज  के सानिध्य में झण्डा रोहण कर बड़े उत्साह से आजादी के महोत्सव को मनाया गया

 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारसनाथ मंदिर में महाराज  के सानिध्य में झण्डा रोहण कर बड़े उत्साह से आजादी के महोत्सव को मनाया गया

टूण्डला- 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पारसनाथ मंदिर इंद्रा नगर में प.पू.उपाध्याय श्री विज्ञानंद महाराज मुनि श्री पुण्यानंद जी मुनि श्री धैर्यानंद जी महाराज के सानिध्य में झण्डा रोहण करके बड़े उत्साह उमंग से आजादी के इस महोत्सव को मनाया गया झण्डा रोहण वीरेन्द्र जैन ने किया सुबह प्रवचन देते हुए महराज ने कहा कि यह आजादी बड़े भाग्यो ओर हमारे वीर सैनिकों के बलिदान से मिली है हम सबको अपने वीर सपूतों पर गर्व करना चाहिए और मन्दिर हमारे हमेशा भाव होने चाहिए। 
 
हे भगवान मुझे धर्म रुपी शाश्वत सुख की प्राप्ति हो और मेरा भी समाधि मरण हो, जब तुम्हे पता चलेगा कि सिर्फ और सिर्फ जीवन में धर्म ही काम आना है धर्मार्थ ही काम आना है, देव शास्त्र गुरु के प्रति कभी भी किंचित मात्र शंका नहि करना है, सत्य को झुठलाकर अगर अपनी जीवन यात्रा करोगे तो न यहां कुछ मिलेगा न वहां कुछ मिलेगा, धर्म आप कर रहे हों तो कोई भी तुम्हे दुखी नहि कर सकता है, निशंक होकर जियो, मरना तो एक दिन है ही है रोज मर मर के क्या जीना है, जितने जितने भोगी मिलेगे उनको समझाया जाए धर्म करो मन्दिर जाओ अभिषेक करो तब उन्हे समझ नहि आता है।
 
जब दुख का संचय आता है तब सब क्रिया कर्म अपने आप सामने आने लगते हैं, सांसारिक सुख कर्म के बस में है निज के द्वारा अर्जित आप के पाप के कर्म में कोई भी कुछ नहि देता है आपका श्रद्धान भगवन के प्रति मज़बूत है तो तुम्हे कभी कुछ मांगने की जरूरत ही नहि पड़ती है, जब तुम्हारे पाप का संचय खत्म हो जाएगा तब सब अपने आप प्रशस्त होने लगेगा, मन्दिर में आओ तो भाव से पूजा का आंनद लो भगवान के अभिषेक का आनन्द लो, गुरु जो कह रहें हैं अंतरात्मा से मान लो तो तुम्हारा उद्धार हो जाएगा, भाग्य में होगा आपके तो आपसे कोई छीन नहि सकता है अगर नहि मिल रहा है तो समझो कि कहीं मेरी है भगवान की भक्ति में कमी है आस्था में कमी है भगवान का पूजन निष्कांत भाव से कि जाति है। 
 
जो तुम्हारे मन और आत्मा को निर्मल बनाने का कार्य करती है कभी आकांक्षा मत रखना, गिलानी करना है तो पाप से करो पापी से नहीं क्युकी वो पाप कर्म आपके भी जीवन में कभी उदय हो सकता है, गरीब व्यक्ति को आत्मीयता से सहयोग करो, कभी उसकी इज्जत उछाल के गरीब का सहयोग न करें, हमे सच्चे देव शास्त्र पर श्रद्धान होना चाहिए की वीतरागी प्रभू का सानिध्य मे प्राप्त मार्ग ही प्रशस्त से हमारे लिए, उसी मार्ग से हमारा उत्थान होना है , मेरे कृत्य का फल मुझे ही मिलना है, जिस भूमि पर मोक्ष का महल तैयार करना है उसकी तपस्या के लिए आत्मा का उत्थान करना है, यह शरीर मलमूत्र आदि अपवित्रताओ का पिटारा है किंतु यदि इसमें सम्यक दर्शन सम्यक ज्ञान सम्यक चारित्र की प्राप्ति हो जाए तो यह महान पवित्र बन जाएगा।
 
अतः इसकी अपवित्रताओं पर ध्यान न देकर, केवल यह शरीर ही मोक्ष साधक है अन्य देवादिक शरीर नहि इस प्रकार की अनुभूति के साथ रत्नत्रय में प्रीति रखना निर्विचिकित्सा अंग है, जो हमारे जीवन में मिथ्या की द्रष्टि है यह हमारे आत्मा के पक्ष में है कि नही, क्युकी आत्मा की पहली आवाज़ बहुत सत्य और निर्मल होती है अब आपको तौ करना है उसको मानना है कि शाश्वत सुख में कोई भी मार्ग है कुमार्ग है , स्वभाव से पवित्र जैन धर्म व मोक्ष मार्ग की उसके पालन करने वाले जीवो से कदाचित अज्ञानता या असमर्थतावश कोई गलती हो जाय तो उसे ढाककर जैन धर्म को सुरक्षित करना सो उपगुहन नाम का सम्यक दर्शन का पांचवा अंग है।
 
मिथ्यात्व आदि कि तथा इनके समर्थकों, अनुगामियो की मन से बचन से काय से प्रशंसा न करना, अमूडदृष्टि अंग है, साधु का अगर विहार चल रहा है आहार चल रहा है उस चर्या में हमेशा सहयोग करो, आचार्य समंतभद्र स्वामि कहते हैं कि जो दुख के कारण भूत प्रशस्त है , बस्ती में अगर साधु आए तो उनकी चर्या में सबसे आगे रहो, आगम के अनुकूल कोई ब्रह्मचारी भी आ रहा है तो उसकी आत्मीयता से सेवा करो, दूसरे व्यक्ति अच्छे चारित्र का अनुसरण करो अगर वो ज्ञानवान है। 
 
तो उससे ज्ञान अर्जित करने की कोशिश करो, अगर आप सच्चे सम्यक दृष्टि से तो आप कभी भी धर्म की ओर देव शास्त्र गुरू और साधु की बाहर जाकर अवेहना नही करोगे, इस मौके पर चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष बसन्त जैन कमलेश जैन कोल्ड अनिल जैन राजू, सुमन प्रकाश जैन, देवसेन जैन महेश जैन, गोपाल जैन अजित जैन, आशु जैन, क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा सचिन जैन, सुमित जैन, गोलू निखिल, अंकित, समस्त जैन समाज मौजूद रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel