पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

पैगम्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम धर्म गुरुओं ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

बांगरमऊ (उन्नाव)। डासना के महंत दीपक त्यागी उर्फ नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के संबंध में दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर यहां के मुस्लिम समुदाय में काफी रोष है । यहाँ के काज़ी शहर सैयद जियाउल आरफीन ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाअधिकारी को सौपा है। ज्ञापन में आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा की गई है। आपत्ति जनक बयान देने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

ज्ञापन में काज़ी शहर और अइम्मा इकराम ने कहा है कि डासना के दीपक त्यागी उर्फ यतिनरसिंहानंद द्वारा एक मंच के माध्यम से पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की तौहीन की गई है । जिससे तमाम मुसलमान व तमाम अमन पसंद लोगों में जबरदस्त गम व गुस्सा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यति नरसिंहा नंद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से देश में अमन शांति भंग होने का खतरा है । इसलिए आपत्तिजनक बयान देने वाले यतिनरसिंहानंद व उसको संरक्षण देने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया, कोतवाल राजेश त्रिपाठी व मोहम्मद नईम आदि मौजूद रहे। ज्ञापन में नायब शहर काजी हाफिज फिरोज खान, नायब इमाम ईदगाह मौलाना फैसल बिलाल जामई, सैयद मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां, कारी अब्दुल मुबीन, हाफिज अल्ताफ, मौलाना रिजवान, हाफिज बिलाल, मौलाना मलिक, सलमान अहमद सभासद व आफाक खान सभासद आदि सहित दर्जनों हस्ताक्षर मौजूद हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel