उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में आयोजित समारोह में सोनभद्र पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो कि की गई प्रदर्शनी
सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति 08 वर्ष

शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी
अजीत सिंह/ राजेश तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर, सोनभद्र में भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस क्रम में जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को विभिन्न शाखाओं जैसे- यातायात शाखा, साइबरशाखा, महिला शाखा, मिशन शक्ति, वूमेन पावर लाइन 1090, फिल्ड यूनिट, फायर सर्विस, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व वाचक कार्यालय द्वारा अपने-अपने शाखाओं से संबंधित कार्यो एवं नये कानून के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा पोस्टर, बुकलेट व सोनभद्र पुलिस के समस्त शाखाओं द्वारा किये गये कार्यों की वीडियोग्राफी कराकर टी0वी0 के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List