जीवन ज्योति बीमा धारक की मौत, नामिनी पत्नी को मिला दो लाख 

जीवन ज्योति बीमा धारक की मौत, नामिनी पत्नी को मिला दो लाख 

कुशीनगर। भारत सरकार की महात्वांकांक्षी योजना  में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा जटहां बाजार की ओर से पुरुष खाताधारक की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी (नामिनी) को रुपया दो लाख का चेक प्रदान किया गया।
 
जटहा बाजार ग्रामवासी काशी प्रसाद गुप्ता का बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा जटहा बाजार में खाता था वह अपने खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  के तहत बीमा कराये थे काशी प्रसाद गुप्ता के निधन के बाद उनकी पत्नी रेशमी देवी को शाखा प्रबंधक राजन कुमार के द्वारा शनिवार को  रूपया दो लाख का चेक सौंपा गया।
इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक दुर्गेश जी, कार्यालय सहायक अविनाश जी, बीसी सुपरवाइजर गौतम गोंड, सीएसपी संचालक = राकेश गिरी, संदीप कुशवाहा हिमांशु, अशोक, विनय, फुलेना, मजरून निशा एवं बैंक ग्राहक मौजूद रहे।
शाखा प्रबंधक ने  ग्राहकों को सुझाव दिए कि आप लोग अपना खाते से जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन जरूर कराये और सरकार के इन सारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ उठाये। वहा मौजूद ग्राहकों ने बड़ौदा यू पी बैंक जटहा बाजार के शाखा प्रबंधक व सीएसपी संचालक के प्रति आभार प्रकट किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना। संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: -  सीजेआई संजीव खन्ना।
स्वतंत्र प्रभात।     भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि यह संविधान ही था जिसने भारत को एक परिपक्व...

अंतर्राष्ट्रीय

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...

Online Channel