पत्रकार दिवस : वृद्ध पत्रकारों को सीएम दे पेंशन – पत्रकार
कुशीनगर। प्रदेश के कुशीनगर जनपद जिला मुख्यालय पडरौना में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार विकास मंच की बैठक मंच के संयोजक भानु प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में पडरौना स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें मंच के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में सभी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि प्रदेश के वृद्ध पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पेंशन देने पर पुनर्विचार करे। ताकि इससे आर्थिक रूप से उपेक्षित पत्रकारों को कुछ लाभ मिल सके।
बैठक में पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पत्रकारों पर ध्यान नही दिया न ही अभी तक पत्रकारों को पेंशन की व्यवस्था की व्यवस्था पर कोई प्रयास किया गया। बैठक में पत्रकार ने कहा कि देश के कई राज्य वृद्ध पत्रकारों को पेंशन देना शुरू कर दिया है। जिसमें उनको कमसे कम ग्यारह हज़ार रुपये मासिक पेंशन के रूप में मिल रहा है।
कुशीनगर का पत्रकार विकास मंच ने कहा कि मुख्यमंत्री हाल ही में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड बनवाया है, इसके लिए मंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वागत करता है। इस बैठक में संयोजक के अलावा ज्योति भान मिश्रा, अजय कुमार त्रिपाठी, अजय मिश्रा, प्रमोद रौनियार, अशोक मिश्रा, ममता तिवारी, विनय कान्त मिश्रा, विनोद गुप्ता, ईमामुद्दीन खान शामिल रहे।
Comment List