सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार युवक दो की मौत,एक गंभीर
बाइक सवार युवक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान डलमऊ जा रहें
On
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रोड पर बहाई गांव के निकट बृहस्पतिवार की देर रात बाइक सवार तीन युवक खड़े ट्रक से जा घुसे। जिससे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पैडेपुर गांव निवासी सुशील पासी (20) पुत्र स्व.सुंदर, अंतिम रैदास (19) पुत्र हरिश्चन्द्र व सुमित लोध उर्फ कल्लू ( 23) एक बाइक पर सवार होकर देर रात करीब 12:30 बजे बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर डलमऊ गंगा घाट स्नान करने जा रहे थे।
तभी बहाई ग्राम पंचायत सचिवालय के सामने उनकी बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। टक्कर में सुशील व अंतिम रविदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट नहीं लगाया था।
देर तक हादसे के शिकार युवकों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में पुलिस ने बाइक के नंबर से किसी तरह उनके परिजनों तक घटना की सूचना पहुंचाई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में मृत युवकों के शवों को पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
संविधान ने भारत को एक परिपक्व और जीवंत लोकतंत्र के रूप में बदलने में मदद की: - सीजेआई संजीव खन्ना।
27 Nov 2024 20:51:24
स्वतंत्र प्रभात। भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि यह संविधान ही था जिसने भारत को एक परिपक्व...
अंतर्राष्ट्रीय
लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
27 Nov 2024 17:07:16
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...
Comment List