कुल्लहा घाट व पिहानी  सड़क पर दर्दनाक हादसारू बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

कुल्लहा घाट व पिहानी  सड़क पर दर्दनाक हादसारू बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

अत्यंत सड़क जर्जर होने के कारण हुआ हादसा ,गड्ढे में बाइक फंसने से हुई अनियंत्रित

पिहानी (हरदोई)। पिहानी से कुल्लाहवर घाट मार्ग  पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बाइक से गिरी महिला के ऊपर से गन्ने लदे  ट्रक का पहिया गुजर गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक महिला अपने पति व बच्चों के साथ कुल्लहाघाट का कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने जा रही थी । ग्रामीणों के अनुसार बाइक गड्ढे में फस जाने से अनियंत्रित होकर महिला गिर गई थी।सूचना पर पहुंचे परिजन आक्रोशित होकर रास्ते को जाम करने का प्रयास करने लगे। परंतु को ट्रेनी सीओ प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव व अतिरिक्त कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने  मार्ग पर वाहनों को हटवा कर  सुचारू रूप से चालू कराया।

विकासखंड हरियावा  कोतवाली पिहानी के रमपुरा गांव निवासी सूरज अपनी पत्नी पूनम देवी 28 वर्ष व बच्चों के साथ दोपहर कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखने कुल्लहा घाट जा रही थी। गांव से जैसे ही सूरज बूढ़ा गांव रोड पर आया वैसे ही जर्जर सड़क होने के कारण  बाइक का अगला पहिया गड्ढे में फस गया और अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित हो जाने से पूनम देवी नीचे  सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहा गन्ने लदे ट्रक ने पूनम को कुचलदिया और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel