मानक विहीन नाली निर्माण: गुणवत्ताहीन कार्य, ग्रामीणों में आक्रोश,ग्राम पंचायत में गुणवत्ता का अभाव

- योगी सरकार की छवि पर असर, डीसी मनरेगा ने जांच का दिया आश्वासन

मानक विहीन नाली निर्माण: गुणवत्ताहीन कार्य, ग्रामीणों में आक्रोश,ग्राम पंचायत में गुणवत्ता का अभाव

चित्रकूट। जिले के कर्वी विकासखंड के अकबरपुर (ब) ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य में मानकों का पालन न किए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान ने गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग कर नाली का निर्माण कराया है, जो जल्दी ही टूट-फूट का शिकार हो सकती है। ग्रामीणों के अनुसार, नाली के निर्माण में सही सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि केवल डस्ट का उपयोग कर कार्य को पूरा किया गया है।इस मामले में डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों के विरोध को ध्यान में रखते हुए कहा है कि वे इस पर जल्द ही कार्रवाई करेंगे।
 
उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक टीम बनाकर इस मामले की जांच कराई जाएगी ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके। धर्मजीत सिंह ने कहा, “अगर जांच में दोषी पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ग्राम पंचायत अकबरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और सचिव मानक विहीन कार्य करवाकर स्वयं लाभान्वित हो रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह के कार्यों से न केवल विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं, बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।
 
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस कार्य को मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए।गुणवत्ताहीन विकास कार्य से नाराज ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश सरकार की छवि पर भी असर डालती हैं। उनकी मांग है कि इस तरह के कार्यों को गंभीरता से लिया जाए और ग्राम पंचायतों में मानकों के उल्लंघन को रोका जाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह अपनी बात पर खरे उतरते हैं या नहीं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।