व्यापारी के साथ लूट पुलिस जांच में निकली फर्जी
बांगरमऊ (उन्नाव)।
नगर निवासी एक निर्माण सामग्री का थोक व्यापारी अर्द्धबेहोशी की हालत में बीते रविवार की सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पुल के नीचे मिला था। उसकी कार और मोबाइल गायब मिले थे। व्यापारी की निशानदेही पर आज पुलिस ने कार और मोबाइल टोल प्लाजा अंडर पास और रेलवे लाइन के बीच से बरामद कर लिया है। क्षेत्राधिकारी की जांच में व्यापारी से हुई लूट की घटना फर्जी पाई गई।
नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी निर्माण सामग्री थोक व्यापारी संदीप गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता बीते शनिवार को सुबह करीब 8 बजे अपनी कार लेकर उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित ग्राम दुल्ला पुरवा के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था।
किंतु फिर वापस नहीं लौटा था। बीते रविवार की सुबह संदीप गुप्ता को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पुल के नीचे अर्ध बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया था। संदीप को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। पत्नी वंदना गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति संदीप से तगादे के रुपए व कार और मोबाइल लूटे जाने का आरोप भी लगाया था।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती व्यापारी संदीप गुप्ता से घटना के बाबत पूछताछ की। व्यापारी की निशानदेही पर पुलिस ने रेलवे लाइन अंडर पास के बीच कार और उसके अंदर रखा मोबाइल बरामद कर लिया। सीओ के अनुसार पूछताछ में व्यापारी से तगादे के पैसों की लूट की घटना फर्जी पाई गई।
Comment List