बोलोरो ने बाइक चालक को मारी जबरदस्त ठोकर, बाइक चालक हुआ बुरी तरह घायल

पी एच सी उरुवा के डॉक्टर ने स्थित नाजुक देख जिला अस्पताल किया रेफर 

बोलोरो ने बाइक चालक को मारी जबरदस्त ठोकर, बाइक चालक हुआ बुरी तरह  घायल

घायल बाइक चालक का इलाज जिले का एक निजी अस्पताल में  है जारी

गोलाबाज़ार गोरखपुर । उरुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरुवा माल्हनपार सड़क पर स्थित  पचौहा पेट्रोल पंप के पास शनिवार को दिन लगभग साढ़े ग्यारह बजे तीब्र गति से जा रहा बोलोरो चालक ने आगे जा रही बाइक चालक को जबरदस्त  ठोकर मार दिया।और ठोकर मारकर  फरार हो गया।अगल बगल के लोगो ने  एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए पी एच सी उरुवा पर पहुचाया।परिजनों को भी खबर दी गयी।डॉक्टर ने घायल बाइक चालक की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार देकर तत्काल जिला अस्पताल एम्बुलेंस द्वारा रेफर कर दिया।जिला अस्पताल पर  डॉक्टर ने मरीज की स्थिति देख मेडिकल के लिए भेज दिया।मरीज की स्थिति नाजुक देख परिजन जिले के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।जहाँ मरीज का इलाज चल रहा है।लेकिन स्थित नाजुक बनी है।अभी भी मरीज बेहोशी हालत में पड़ा है।
 
प्राप्त बिबरण  के अनुसार सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डीगुरपुरा निवासी केशव उपाध्याय का 32 बर्षीय लड़का गोविंद अपनी  बाइक से अपनी बहन के यहां गोला थाना क्षेत्र के ग्राम गौर खास जा रहा था।बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए  उरुवा से माल्हन पार सड़क पर पचौहा पेट्रोल पंप  पर पहुचा।वहां से पेट्रोल लेकर आगे  बढ़ा की पीछे  से आ रही बोलोरो ने जबरदस्त ठोकर मार दिया ।जिससे बाइक  चालक बाइक के साथ  गिर पड़ा और काफी चोट सर पर आ गयी।चोट लगने से तत्काल बेहोश हो गया।बोलोरो चालक अपनी बोलोरो लेकर फरार हो गया।  लोगो ने घायल बाइक चालक को उरुवा सरकारी अस्पताल पर पहुचाया ।जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर  दिया।जिले पर एक निजी अस्पताल में गोविंद का इलाज चल रहा है।घायल बाइक चालक की स्थित नाजुक बनी  हुई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel