गोरखपुर: बाँसगांव थाना के हरनहीं चौकी के गंगा पिपरा में अर्धजली शव मिलने से सनसनी, हत्या को लेकर कई नए मोड़ आए सामने आए
On

गोरखपुर- गोरखपुर के बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं गांव में एक अर्धजली शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही थी कि शव को कहीं और जलाकर यहां फेंका गया है, लेकिन जांच में जुटे अधिकारियों को मौके पर कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो इस मामले को और भी पेचिदा बना रहे हैं।
शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जब बाँसगांव क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें वहां कई स्थानों पर जलने के प्रमाण मिले। सीओ ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कहा कि मौके से मिले साक्ष्य महत्वपूर्ण हैं और जल्द ही इस रहस्यमयी घटना का खुलासा किया जाएगा।
घटनास्थल से जले हुए कपड़े भी बरामद हुए हैं, जिससे यह आशंका और मजबूत होती दिख रही है कि हत्या के बाद शव को वहीं जलाने की कोशिश की गई है, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। यदि शव पहले से जलाया गया होता, तो पास में मौजूद गेहूं की फसल में भी आग लग सकती थी, लेकिन ऐसा कोई नुकसान नहीं हुआ है। इससे संदेह और भी गहरा गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। अब देखना होगा कि जांच के बाद कौन-सा सच सामने आता है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
05 Apr 2025 20:24:01
प्रयागराज। नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी है. आम आदमी पार्टी के ओखला से...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List