बार-बालाओं के डांस पर गाने की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठी,चार घायल 

टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा में हुई वारदात

बार-बालाओं के डांस पर गाने की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठी,चार घायल 

हरदोई टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में मुंडन संस्कार के उपलक्ष्य में डांस पार्टी कराई गई। यहां पर बार- बालाओं के नृत्य पर गाने की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसके बाद जमकर लाठी व ईंट पत्थर भी चले। इस विवाद में चार लोग घायल हुए हैं। एक के अधिक चोट होने की बात बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। 
 
थाना क्षेत्र के गांव गौरा डांडा निवासी कालीचरण के पोता का मुंडन संस्कार गुरुवार को था। जिसकी खुशी में कालीचरण ने गांव में बार- बालाओं की पार्टी बुलाई थी। रात में डांस हो रहा था। इसी बीच गाने की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां और ईंट पत्थर चल गए। इसके बाद जमकर एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। थाना क्षेत्र के भौता कमालपुर निवासी अमन के अधिक चोट होने की बात बताई जा रही है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
 
वहीं उनकी एक बहन साधना भी जख्मी हुई है। उसका इलाज टड़ियावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । इसके अलावा दो अन्य लोगों के बीच चोट होने की बात बताई जा रही है। हालांकि ग्रामीणों के बीच इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिला प्रशासन से अनुमति न होने की बात कही जा रही है। लेकिन इलाकाई पुलिस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुमति की अनुमति होने की बात को स्वीकार कर रही है। फिलहाल यह गहराई से छानबीन का विषय है। वहीं टड़ियावां थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया की गाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel