कल्यानपुर केंद्र से गन्ना लदी ट्राली चोरी होने से किसानो मे आक्रोश

केंद्रो पर तंबू,अलाव व लाइट की व्यवस्था न होने पर मिल के उच्च अधिकारियो को केंद्र पर बुलाने पर अडे किसान, घंटो रहा रामजानकी मार्ग जाम

कल्यानपुर केंद्र से गन्ना लदी ट्राली चोरी होने से किसानो मे आक्रोश

 बस्ती। बस्ती जिले केलालगंज थाना क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र कल्यानपुर प्रथम से सोमवार की रात गन्ना लदी ट्राली गायब होने पर सुबह किसान ने राम जानकी मार्ग पर ट्राली खड़ी कर घंटो जाम लगाकर हंगामा कि और मिल के उच्च अधिकारियो के बुलाने की बात पर अड़ गए। चौकी इंचार्ज के समझाने पर मार्ग खाली हुआ और आवागमन शुरू हुआ। केंद्र पर जीएम केन व डीजीएम केन पहुंच कर फिसानो की समस्या सुने और केंद्र की व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिए।
 
ग्राम पंचायत परसांव के राजस्व गांव विशुनपुरा निवासी घनश्याम तिवारी पुत्र सभापति अपने ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर तौल कराने मुंडेरवा शुगर मिल द्वारा संचालित क्रय केंद्र कल्यानपुर प्रथम पर सोमवार को 11 बजे पहुंचे और टोकन पंजिका पर 12 नबर पर नाम अंकित कराकर बारी का इंतजार करने लगे। देर शाम तक और ट्रक न आने से तौल नही हो पाया और सेंटर पर ट्राली छोड ट्रैक्टर घर लेकर चले आए।
 
मंगलवार की सुबह जब केंद्र पर पहुंचे तो ट्राली गायब रही। किसानो ने संतकबीर नगर जनपद में भी ट्राली ढुढे लेकिन कही पता नही चला। किसान घनश्याम तिवारी ने डायल 112 व चौकी इंचार्ज कुदरहा को अवगत कराया। चौकी इंचार्ज राम अशोक यादव टीम के साथ पहुंचे और प्रार्थना पत्र ले कर जांच में जुट गए। शुगर मिल निरीक्षक द्वारा समुचित आश्वासन न मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और राम जानकी मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर जाम लगा दिए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel