बुध बाजार शिफ्ट कराने के मामले में व्यापारियों ने काटा हंगामा
बाजार में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
On
शाहजहांपुर/ जिलाधिकारी ने बुध बाजार को सब्जी मंडी बहादुरगंज में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे। बुधवार को जब मैदान में बाजार लगनी शुरू हुई तो दुकानदारों ने अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाकर हंगामा शांत करा दिया है। नगर आयुक्त ने कहा कि छह दिन के अंदर बेसिक सुविधाएं पूर्ण करा दी जायेंगी। दो से सवा दो मीटर दुकानों को चिन्हित किया जा रहा है। बिजली, पानी, शौचालय और धूप से बचने की सारी व्यवस्थाएं की जायेंगी।
महानगर के सदर बाजार क्षेत्र में पिछले काफी समय से प्रत्येक बुधवार को बुध बाजार लगाई जा रही है। पिछले सप्ताह डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने निरीक्षण कर अतिक्रमण को देखते हुए बाजार को सब्जी मंडी बहादुरगंज में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। आज जब दुकानदार सब्जी मंडी बहादुरगंज में दुकाने लगाने पहुंचे तो वहां गंदगी और असुविधाओं के कारण बिफर गए। उन्होंने हंगामा करते हुए रोजगार छीनने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा, सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने गुस्साए दुकानदारों को शांत कराया और उनकी समस्याओं को सुना ।उसके बाद तत्काल बाजार लगाने वाले मैदान पर सफाईकर्मी लगा दिए गए। जिन्होंने सफाई करना भी शुरू कर दिया। उसके बाद नगर निगम की टीम ने मैदान पर दुकाने अलार्ट करने के लिए दो से सवा दो मीटर के निशान लगाना शुरू कर दिए। दुकानदारों ने कहा कि धूप और बारिश के पानी से बचने के लिए सुविधाएं मांगी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि छह दिन के अंदर सभी बेसिक सुविधाएं पूरी करा दी जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा कि बाजार को लगाने के लिए हमारी इंजिनियरिंग टीम ने डिजाइन बनाया है। शौचालय, पानी, बिजली की व्यवस्थाएं की जाएंगी। बरसात के पानी और तेज धूप से भी बचने की सुविधाएं भी दी जायेंगी। हालांकि इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने गरीब दुकानदारों की ओर से प्रशासन के साथ उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात कही। और गरीब दुकानदारों की हर संभव लड़ाई लड़ने का आश्वासन दुकानदारों को दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List