वार्ड चौपाल में उठी सड़क नाला व प्रकाश की समस्या
On
शाहजहांपुर/जनपद के मोहल्ला चिनौर में में महापौर अर्चना वर्मा द्वारा ‘‘महापौर जनता के द्वार’’ - वार्ड चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां महापौर अर्चना ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना इस दौरान रविन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि फ्रेण्ड्स कॉलोनी में मन्दिर के पीछे लाइट नहीं है। जिसको लगवाने के लिए कई बार सहायक अभियन्ता (प्रकाश) नरेश को प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी। साथ ही राजकुमार द्वारा अवगत कराया गया कि चिनौर की गली नम्बर 05 में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है जिस कारण प्रकाश व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है।
अश्वनी पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने गली में अंधेरा पड़ा रहता है जिस कारण गली में रात्रि पहर में निकलने में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है व कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना बनी रहती है। इस पर महापौर द्वारा सहायक अभियन्ता (प्रकाश) को निर्देशित किया गया कि आगामी 03 दिवस में मन्दिर के पीछे वाले द्वार पर लाइट लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रमोद द्वारा अवगत कराया गया कि सुनीता भट्टा के पास चकरोड पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है किन्तु गत् 01 वर्ष से कब्जा छुड़ाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं किन्तु कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर महापौर अर्चना वर्मा द्वारा अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह को निर्देशित किया गया कि वे प्रवर्तन दल की टीम को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर अवैध कब्जे से छुटकारा दिला दें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई
22 Jan 2025 19:31:06
उत्तर प्रदेश के जनलोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ संगम में डुबकी लगाई यह महाकुम्भ 2025 सनातन गौरव का प्रतीक...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List