बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था चौपट: डा. सूर्यभान यादव
मलूकपुर गांव में दलित दम्पति का गला घोंटकर की गई थी हत्या, मामले में पीड़ितों से मिले युवा सपा नेता, दी सहायता राशि
On

हत्या के आरोपियों को दिलवाएंगे कड़ी सजा , 10 दिन बाद शव को बरामद करने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर युवा सपा नेता व वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. सूर्यभान यादव शनिवार को खुटहन के मलूकपुर गांव में दलित दम्पति की हत्या मामले में मृतक के पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और 50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर घटना के बारे में अवगत कराएंगे। कहा कि हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगे। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि केवल गरीबों और कमजोर तबके के लोगों पर ही बाबा का बुलडोजर चलेगा या फिर गला घोट कर हत्या के आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलेगा।
कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा पीटने वाली योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर- प्रदेश की पहचान अपराध युक्त प्रदेश के रूप में हो गई है। भाजपा की प्रदेश सरकार में पूरी तरह से जंगल राज है। अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।
आए दिन दिनदहाड़े खुलेआम हत्या कर दी जा रही है। 10 दिन बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामद किए जाने पर उन्होंने सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए। कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा को पार कर गया है। भ्रष्टाचार, महंगाई और घूसखोरी बढ़ गई। पुलिस ने घटना की तह तक न जाकर मामले को दबाने की पूरी कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय, बेरोजगारों को रोजगार और छात्र-छात्राओं को उत्तम शिक्षा और किसानों को खुशहाली मिले, इसके लिए प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनना प्रदेश के नागरिकों के हित में है। उन्होंने 2027 में अखिलेश की सरकार बनने का दावा किया। मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश यादव, सपा के जिला उपाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, पंकज, वीरेंद्र मौर्य, उमाशंकर पाल, रामानंद निषाद, नंदलाल गौतम, विवेक यादव, रविशंकर शुक्ल, लवकुश मौर्य, नवनीत यादव, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Apr 2025 21:22:13
नयी दिल्ली सुप्रेम कोर्ट ने कहा कि झूठा मामला दर्ज करने का आरोपी पुलिस अधिकारी यह दावा नहीं कर सकता...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List