कुशीनगर : शास्त्रीनगर–जटहां आरओबी मार्ग परियोजना स्वीकृत पर अंधकार क्यों
आरओबी परियोजना की स्थित अस्पष्ट, कागजों में शास्त्रीनगर से जटहां घाट स्पष्ट
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार
कुशीनगर। स्थित साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हो रहा है कि आर ओ बी परियोजना शास्त्रीनगर से बेलवनिया मिशन बनेगा या शास्त्रीनगर से जटहां घाट जुड़ेगा, जब की जानकारों की माने तो कागजों में शास्त्रीनगर से जटहां घाट की ही स्वीकृत केंद्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी द्वारा प्रदान कर दी गई है।
यूपी–बिहार गंडक सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग बिहार के बगहा के शास्त्रीनगर से यूपी के जटहां घाट गंडक पथ निर्माण हेतु सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 2024 में बिहार के सांसद और विधायक गणों के पहल पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है लेकिन 2018 में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के इंजीनियरों द्वारा की गई 19.5 किमी सर्वे को ही अपना टारगेट बना लिया है। जब की शास्त्रीनगर (बगहा) से जटहां घाट की दूरी सिर्फ 8.7 किमी ही है यहां दूरी कम होने से कम बजट में दो राज्य आपस में जुड़ जाएंगे। जिससे बगहा पुलिस हेड ऑफिस और कोर्ट से गंडक नदी दक्षिण पूर्व बिहार के प्रखंड परसौनी, दहवा मधुबनी के लाखों जनता का सीधा संपर्क मार्ग होगा। सबसे बड़ी असंतोषजनक विडंबना है शास्त्रीनगर से बेलवानिया जो पनियहवा के पास है यहां पर जोड़ने से बिहार वासियों को कोई लाभ नहीं होने वाला है।
बिहार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को गंडक नदी की भौगोलिक जानकारी की सर्वे जनहित में अवश्य करवाना चाहिए तभी दूध और पानी का उपयोग का पता चलेगा कि जनहित में शास्त्रीनगर से जटहां घाट ही अति लोकप्रिय मार्ग है।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गंडक नदी पीठ पीछे गणेश नगर से बिहार के बगहा 6 किमी है और सामने खड्डा क्षेत्र के कटाई भरपुरवा (जटहां घाट) नेबुआ मोड़ 2.7 किमी है। शास्त्रीनगर (बगहा) गंडक से जटहां घाट पूल सह पथ निर्माण हेतु जीपीएस फोटो बिहार सरकार के वाल्मिकीनगर विधानसभा से लोकप्रिय विधायक रिंकू सिंह के निर्देश पर उन्हें ध्यानार्थ उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय हैं कि इस पूल पथ परियोजना का निर्माण बिहार सरकार द्वारा ही कराया जाना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराना चाहता हूं कि शास्त्रीनगर बगहा से जटहां घाट सेतु पथ निर्माण से गंडक पार जटहां घाट से दक्षिण पूर्व के प्रखंड पिपरासी, दहवा, मधुबनी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लाखों ग्रामीणों का बगहा से 8.7 किमी की दूरी पर सीधा आवागमन शुरू हो जाएगा और यूपी–बिहार दो राज्य आपस में जुड़ जाने से पिछड़े क्षेत्र का बहुमुखी विकास शुरू हो जाएगा। साथ ही बहुप्रतिक्षित सपना संजोए रेता क्षेत्र वासियों का दिन बहुर जायेगा।
Comment List