कुशीनगर : दस हजार मुसहर आदिवासी परिवारों में बंटेगा तिरंगा : पप्पू पांडेय
आदिवासियों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताना ही मुख्य उद्देश्य : पप्पू पांडेय
कुशीनगर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 25/01/2025, दिन- शनिवार को पडरौना ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंगल नाहरछपरा के सेमरहना मुसहर टोली में वरिष्ठ भाजपा नेता पप्पू पांडेय के नेतृत्व में गरीब, असहाय मुसहरों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा वितरित कर तिरंगा झंडा लगाने का संकल्प दिलाया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू पांडेय ने कहा कि आज भारतीय संविधान को लागू हुए 76 वर्ष हो गए, लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य, गरीबी से तंग आदिवासी परिवारों को संविधान व गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी अधूरी रह गई, जब से देश में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक भारत विश्व में महाशक्ति बनकर उभरा है, यही कारण है आज चारों तरफ भारत सरकार की जय जयकार हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज देश से गरीबी हटाने के लिए केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सैकड़ों लोककल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से आज इन गरीब आदिवासी परिवारों में तिरंगा झंडा बांटा जा रहा है ताकि वे गणतंत्र दिवस के बारे में ठीक से जान सकें।
आगे संबोधित करते हुए पप्पू पांडे ने कहा कि 26 नवंबर से 26जनवरी तक संविधान गौरव दिवस गोष्ठी मनाया जा रहा है जो 26 जनवरी को समाप्त हो जाएगा, इस अवसर पर सभी आदिवासी परिवारों को संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विशनपुर ब्लॉक के भाजपा के मंडल मंत्री मनोज कुमार गोंड तथा हिमांशु गुप्ता, गोविंद कुशवाह, प्रदीप गुप्ता, रामाश्रय कुशवाहा, मदन गोंड, कैलाश मुसहर, शनिचरी देवी, फेकनी देवी, लक्ष्मीना देवी, बेइली देवी, लाली देवी, पिंकी देवी, रामावती देवी, उर्मिला देवी, कोइली देवी, नागिया देवी, केदली देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Comment List