बेतिया : डीईओ के आवास पर विजिलेंस टीम की छापेमारी, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
बगहा (प .च)। बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रज के लिए नीकांत प्रवीण के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी। बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस टीम सुबह मे डीईओ से पूछताछ की और पुरे दिन उनके आवास का कोना कोना की तालासी कर भारी मात्रा मे नगद व अन्य संदिग्ध दास्तांवेज बरामद किया है। आय से अधिक सम्पत्ति की सूचना के बाद यह करवाई की गईं है जिसमे शिक्षपदाधिरी के अन्य ठिकानो पर भी छापे मारी हुई है। आवास से मिले नगद नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगाई गई।
यह पूरी कार्रवाई बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार कॉलोनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर हुई है जिसमे विजिलेन्स टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल रही। डीईओ रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में पदस्थापित हैं। विजिलेंस टीम उनके घर में कई घंटे से मौजूद रही और उनसे बरामद राशि का विवरण सहित अन्य मुद्दों की जानकारी लेने मे जुटी रही।
सूत्रों के मुताबिक, अब तक घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। स्थिति यह है कि नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। विजिलेंस टीम ने डीईओ के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
सुत्तो से प्राप्त सूचना के अनुसार दो करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया है। इसकी पुष्टि होने के तत्काल बाद जिला शिक्षपदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है, साथ हीं बिहार सरकार द्वारा विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जा रही है
सूत्रों के अनुसार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। छापेमारी इसी सिलसिले में की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि डीईओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और अवैध संपत्ति के मामले में शिकायतें दर्ज थीं।
Comment List