ख़जनी : एसवीएन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के बच्चों के प्रतिभा का प्रदर्शन, अपने कलाकृति से मन मोहा
ब्यूरो/शत्रुघन मणि त्रिपाठी
ख़जनी :गोरखपुर । खजनी: एसवीएन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक श्री ओम प्रकाश और संरक्षक विष्णु प्रकाश (एडवोकेट) के कुशल नेतृत्व में संचालित इस कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित किया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत किया। कार्यक्रम में शिक्षक सनी शर्मा, देवानंद, छाया त्रिपाठी, मंजू सिंह, कौशल्स पांडेय,कौशलेंद्र बहादुर सिंह, सुधीर यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन
इस कार्यक्रम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया गया। स्कूल ने बच्चों में राष्ट्रीय भावना जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comment List