आधार कार्ड नया बनने एवं संशोधन समस्या का नहीं हो रहा है समाधान दर-दर भटकने को लोग हुए मजबूर। 

आधार कार्ड के लिए भटक रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

आधार कार्ड नया बनने एवं संशोधन समस्या का नहीं हो रहा है समाधान दर-दर भटकने को लोग हुए मजबूर। 

तुलसीपुर -आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर तुलसीपुर, गैसड़ी,पचपेड़वा में आधार कार्ड के लिए भटक रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए तुलसीपुर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिस पर उप जिलाधिकारी महोदय ने जल्द से जल्द आधार पंजीकरण शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
समय पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री/जिला संयोजक आईटी सेल ऋतिक चौरसिया ने समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि नगर पंचायत तुलसीपुर एवं नगर पंचायत तुलसीपुर एवं नगर पंचायत पचपेड़वा व गैसडी के आसपास कहीं भी आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है ना ही संशोधन हो रहा है जिससे क्षेत्र में आधार को लेकर काफी समस्या पैदा हो चुकी है जिस पर लोग दर-दर भटक रहे हैं, बच्चों के स्कूल प्रवेश में समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही राशन कार्ड धारकों को ईकेवाईसी करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।
 
वहीं राष्ट्रीय युवा कशौधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कसौधन ने तुलसीपुर नगर गैसडी, पचपेड़वा में जल्द से जल्द आधार पंजीकरण शुरू करने को लेकर उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
युवा मोर्चा मंडल महामंत्री ऋतिक चौरसिया,राष्ट्रीय युवा कशौधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कशौधन, मंडल मंत्री किशन सोनी एवं अन्य कार्यकर्तागढ़ उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel