विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं के लिए लोगों को जागरूक किया गया

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं के लिए लोगों को जागरूक किया गया

सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कुमार कश्यप

 सिराथू संवाददाता । 

पंचायत दारानगर कड़ाधाम कार्यालय परिसर में मंगलवार को नगर अध्यक्षा रागिनी अरुण केशरवानी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रचार-प्रसार हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जानकारी दी गई। इस शिविर में गरीबी उन्मूलन, साइबर क्राइम और बाल विवाह जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्णिमा प्रांजल ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें कानूनी सहायता प्राप्त करने के उपायों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बाल विवाह के दुष्प्रभावों और इसके कानूनी प्रावधानों को विस्तार से समझाया साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपाय और गरीबी उन्मूलन के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

इस शिविर में तमाम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कानूनी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर पीएलवी अर्चना देवी, पैनल लॉयर पूनम द्विवेदी, सुधीर मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केशरवानी, बृजेश विद्यार्थी, राहुल कुशवाहा, विपिन सोनकर, अवध पटेल, अजीत पटेल, शिवम मिश्रा, गोलीदीन, इदरीस अहमद, अनिल यादव , सुजीत कुमार, अभिषेक मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel