प्रयागराज जोन के इन पांच पत्रकारों को जहाज से चिनाब पुल दिखाने ले जा रहा रेलवे!

प्रयागराज जोन के इन पांच पत्रकारों को जहाज से चिनाब पुल दिखाने ले जा रहा रेलवे!

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चिनाब ब्रिज, जम्मू-कश्मीर के मीडिया दौरे के लिए क्षेत्रीय पत्रकारों का चयन किया गया है। इस प्रेस टूर में पांच पत्रकारों को नामित किया गया है, जो 8 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक जम्मू और श्रीनगर का दौरा करेंगे।यह यात्रा प्रयागराज से जम्मू और फिर श्रीनगर से प्रयागराज तक होगी।
 
इस दौरे में जिन मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को शामिल किया गया है उनमें- दैनिक जागरण से अमरीश कुमार, डीडी न्यूज से प्रवीण मिश्रा, एबीपी न्यूज के मो. मोइन, आजतक के पंकज श्रीवास्तव और पीटीआई से पंकज श्रीवास्तव हैं। ये पांचों पत्रकार रेलवे के सीपीआई राधा मोहन त्रिपाठी के साथ जाएंगे।टूर का मकसद- रेलवे प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य चिनाब ब्रिज और अन्य रेलवे परियोजनाओं की प्रगति को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचाना है।
 
इस यात्रा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि प्रयागराज के रेलवे अफसरों ने सिर्फ 5 पत्रकारों क़ो दिया टूर पैकेज, बाकी पत्रकार भी खबर कवर करते हैं ये 5 लोग ही क्यों?

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel