इविंग क्रिश्चियन के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का समापन।
On

प्रयागराज - इविंग क्रिश्चियन के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दो दिवसीय खो खो एवं बास्केटबाल (पुरुष एवं महिला वर्ग ) प्रतियोगिता का आज समापन किया गया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डॉक्टर थॉमस अब्राहम जी (विभागाअध्यक्ष शरीरिक शिक्षा) ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित किया
प्रतियोगिता में बीए, बी.एस.सी, बी.कॉम, एम. ए एवं बी.एड कि महिला एवं पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया।
खो खो पुरुष वर्ग में फाइनल मैच बीए प्रथम वर्ष एवं बी ए तृतीय वर्ष के बीच खेला गया जिसमें बी ए तृतीय वर्ष ने विजय प्राप्त की । महिला वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच में बी.एस.सी एवं बी ए प्रथम वर्ष की टीम के मध्य खेला गया जिसमें बी.एस.सी ने बी ए प्रथम वर्ष को हरा कर फाइनल में जगह बनाई दूसरे सेमीफाइनल में बी ए तृतीय वर्ष की टीम ने बी ए द्वितीय वर्ष की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया,फाइनल मैच में बीए तृतीय वर्ष ने बी एस सी को 14 - 13 से हराकर खो खो प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच बीएससी एवं बीए द्वितीय वर्ष के मध्य हुआ दूसरा सेमी फाइनल मैच बी ए तृतीय वर्ष एवं बीए प्रथम वर्ष के बीच हुआ जिसमें क्रमशः बीए द्वितीय वर्ष एवं बी ए तृतीय वर्ष ने फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल मैच मैं बीए तृतीय वर्ष ने बीए द्वितीय वर्ष को हराकर बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता हुई बास्केटबॉल महिला वर्ग में फाइनल मैच बी ए एवं बी.एस.सी के मध्य खेला गया जिसमें बी ए ने बी.एस.ई .को हराकर महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्री जिजो जॉर्ज,श्री अरुण प्रताप सिंह , श्री ईशान गिरि एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
16 Apr 2025 18:50:59
चित्रकूट। विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List