दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए) पंचम चरण की समय सारिणी निर्गत

अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-
जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र विद्या देवी ने बताया कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए) पंचम चरण की समय सारिणी निर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन-प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी के अधिकारी द्वारा वास्तविक छात्रओं की प्रमाणिकता को डिजीटल हस्ताक्षर से आनलाईन सत्यापन व अपात्र छात्रों को ब्लाक करने की कार्यवाही की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एजेंसी/विश्वविद्यालय स्तर एफिलियेटिंग (11-12) एफिलियेटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय स्तर पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण की निर्धारित समयावधि 22 जनवरी,2025 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाते हुए संशोधित निर्धारित कर 10 मार्च से 12 मार्च, 2025 तिथि निर्धारित की गयी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List