शैक्षिक महासंघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह आयोजित

होली मिलन एवं सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह

शैक्षिक महासंघ द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह आयोजित

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र,सोनभद्र द्वारा होली मिलन एवं सत्र 2025 मे सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस वर्ष जनपद से कुल 29 शिक्षक ,1 परिचारक एवं 1 चालक सेवानिवृत हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि अ.भा.वि.प. के विभाग संगठन मंत्री विवेक के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री इंदु प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विन्ध्याचल मंडल अध्यक्ष अखिलेश वत्स ने की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षको का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देते हुए उनके द्वारा कृत कार्यों की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की ।

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं इस पुनीत कार्य की सराहना की। वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षकों को संबोधित करते हुए होली मिलन समारोह में एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षक दिनेश तिवारी, गोपाल राय, उपेंद्र मिश्रा, दिनेश मिश्रा ने होली गीतों के साथ मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार जिला अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया और शिक्षकहित व सम्मान हेतु राशैम की प्रतिबद्धता दुहराई। कार्यक्रम का संचालन सह मीडिया प्रभारी आनंद देव पाण्डेय ने किया।

 कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, जिला मंत्री देवेंद्र गंगवार, कमलेश कुमार, अरुणेश चंद्र पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष नगवां दिलीप पाठक, बभनी शिव कुमार, महामंत्री अनिल गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष चोपन नागेंद्र सिंह , महिला विंग की उपाध्यक्ष मालिनी मिश्रा, ममता देवी, विकास देव पाण्डेय, सौरभ पटेल, अरविंद पाण्डेय, गौतम यादव,महिला शिक्षक संघ की कुंजलता त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel