शिवद्वार धाम में रामलीला का भव्य मंचन, तड़का वध लीला ने मोहा मन
रामलीला मंचन के दूसरे दिन दर्शकों ने तड़का वध का मनमोहक लीला का आनंद उठाया

भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
अमित मिश्रा (संवाददाता)
घोरावल/सोनभद्र:
स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शिव पार्वती मंदिर, शिवद्वार धाम में श्री शंकर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला का मंचन पूरे उत्साह के साथ जारी है। रामलीला के मंचन के दूसरे दिन दर्शकों ने तड़का वध की मनमोहक लीला का आनंद उठाया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
तड़का वध की इस जीवंत प्रस्तुति में मारीच दरबार के विभिन्न किरदारों को राजू शुक्ला, सूर्यकांत दुबे, प्रवीण तिवारी, शिवम मिश्रा और गणेश विश्वकर्मा ने बखूबी निभाया। वहीं, तड़का का प्रभावशाली पाठ नंद कुमार मिश्र 'एड' द्वारा किया गया। नाटक की इस प्रस्तुति को सफल बनाने में नंद कुमार दुबे, जगदीश मिश्र और शिवशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लीला देखकर दर्शक अत्यंत प्रसन्नचित थे और 'जय श्री राम' के मधुर नारों तथा तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का स्वागत एवं अभिनंदन कर रहे थे। श्री शंकर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत दुबे, श्यामविहारि, आशा, सुनील, दिनेश आदि सदस्यों ने नाटक, मारीच दरबार और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रसन्न होकर कलाकारों को पारपोषित सहयोग राशि भेंट की।
यह उल्लेखनीय है कि भगवान की यह पारंपरिक रामलीला कई वर्षों से चली आ रही है, जिसमें स्वर्गीय श्यामधर मिश्र, यमुना प्रसाद मिश्र, लालबहादुर शर्मा, गुड्डू विश्वकर्मा, बुलबुल, अंगद विश्वकर्मा जैसे समर्पित व्यक्तियों ने रामलीला के कार्यभार, प्रबंधन और संचालन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री शंकर रामलीला समिति पंडित स्वर्गीय श्यामधर मिश्र के अविस्मरणीय योगदान और सेवा को हमेशा याद रखेगी।
तड़का वध लीला के इस शानदार मंचन के दौरान श्रीकांत दुबे, रविंद्र कुमार मिश्र, कृष्ण कांत दुबे (ग्राम प्रधान बैजनाथ), सियाराम (प्रधान सत्तद्वारी), श्याम बिहारी (मेजर, थल सेना), किशोर दयालु, बी.एन. शुक्ला, सच्चितानंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
राज्य

Comment List