उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

(स्वतंत्र प्रभात हमीरपुर) नगर के तहसील भवन के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को आना था लेकिन किन्ही कारणों से उनके न आने से उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, जिसमें 56 मामले दर्ज किये गये। जिसमें राजस्व विभाग के मामले छाये रहे, वहीं

(स्वतंत्र प्रभात हमीरपुर)

नगर के तहसील भवन के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को आना था लेकिन किन्ही कारणों से उनके न आने से उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया, जिसमें 56 मामले दर्ज किये गये। जिसमें राजस्व विभाग के मामले छाये रहे, वहीं कपसा गांव में दो वर्ष पूर्व दिये गये तीन करोड़ रूपये से अभी तक कार्य शुरू न होने पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने समस्या का शीघ्र निस्तारण न होने पर सड़क जाम व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। क्षेत्र में पेयजल के लिए सबसे अधिक समस्या ग्रस्त कपसा गांव पेयजल के लिए तीन करोड रूपये से अधिक दिये जाने के बाद यहां मात्र एक नलकूप खोदा गया है

जिसके विफल होने के बाद आगे के कोई कार्य न होने के बाद यह योजना ठप्प पड़ी है गांव प्रधान चन्द्र भान सिंह सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जल निगम गांव की पेयजल समस्या के लिए बनायी गयी योजना पर अमल नहीं कर रहा है आने वाले समय में पेयजल संकट बढ़ सकता है यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उधर छानी गांव की महिला प्रधान शिवदेवी ने गांव में तैनात लेखपाल पर आरोप लगाया कि उसने अभी तक कम्बलों का वितरण नहीं किया और न ही वह गांव जाता है बल्कि कुछ दलालों के माध्यम से निजी लाभ के लिए घर बैठे ही काम चलाता है

प्रधान ने जांच करा कर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर आये 56 मामलों में एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सबसे अधिक मामले राजस्व विभाग से सम्बन्धित रहे, ग्राम इमिलिया निवासी कमलेश पुत्र कुन्जबिहारी ने बताया कि गांव का दबंग बीरबल पुत्र गनेशा ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत वह पहले भी तहसील दिवस में कर चुका है, आज पुनः उसने तहसील दिवस में तहरीर देकर कब्जा हटवाने की मांग की है। इधर रतौली प्रधान राधारानी व ग्राम निवासी सूरज सिंह, बउआ, गोविन्द, मनोज सिंह व कल्लू सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को बताया कि गांव के अर्जुन सिंह का एक भैंसा आवारा घूम रहा है

जो आये दिन ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहा है उक्त भैंसे ने सूरज सिंह व बउवा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को घायल कर चुका है, उन्होने उप जिलाधिकारी से उक्त भैंसे को अर्जुन सिंह के यहां बंधवाने की मांग की है। इसके अलावा अन्य फरियादियों ने भी अपनी समस्याओं के निदान के हेतु उप जिलाधिकारी से गुहार की है। तहसील दिवस में आने वाले मामलों का त्वरित व समय रहते निस्तारण न होने से फरियादियों का विश्वास तहसील दिवस से उठता जा रहा है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डेय, कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी, वन क्षेत्राधिकारी इफ्तिखार अहमद सहित क्षेत्र के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel