भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सांडी पक्षी विहार को सरकारी मान्यता दिए जाने का किया अनुरोध भाजपा विधायक प्रभाष व रजनी ने राज्यपाल को भेंट किया सांडी पक्षी विहार का चित्र

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सांडी पक्षी विहार को सरकारी मान्यता दिए जाने का किया अनुरोधभाजपा विधायक प्रभाष व रजनी ने राज्यपाल को भेंट किया सांडी पक्षी विहार का चित्रहरदोई । भाजपा के सांडी विधायक प्रभाष कुमार व शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने सोमनाथ को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन

भाजपा विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, सांडी पक्षी विहार को सरकारी मान्यता दिए जाने का किया अनुरोध
भाजपा विधायक प्रभाष व रजनी ने राज्यपाल को भेंट किया सांडी पक्षी विहार का चित्र
हरदोई । भाजपा के सांडी विधायक प्रभाष कुमार व शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने सोमनाथ को राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों विधायकों ने राज्यपाल को नववर्ष की बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ के साथ सांडी पक्षी विहार का चित्र भी भेंट किया। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक प्रभाष कुमार ने जनमानस से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विषयों पर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया। विधायक प्रभाष कुमार ने राज्यपाल को पत्र सौंप कर सांडी पक्षी विहार के वार्षिक महोत्सव को सरकारी अनुदान एवं सरकारी मान्यता दिए जाने, हरदोई जनपद के प्रसिद्ध हत्याहरण तीर्थ को रामायण सर्किट में शामिल किए जाने व हरदोई – नैमिष को जोड़कर नवीन टूरिस्ट सर्किट बनाने की मांग की। विधायक श्री कुमार ने राज्यपाल से हरदोई जनपद के स्नातकोत्तर शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी के संदर्भ में प्रदेश सरकार को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध किया । मुलाकात के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सांडी पक्षी महोत्सव की विगत दो वर्षों की आयोजन स्मारिकाओं का अवलोकन करते हुए आयोजनों की प्रशंसा की और निकट भविष्य में सांडी पक्षी विहार आने हेतु विधायक प्रभाष कुमार  का आग्रह भी स्वीकार किया। राज्यपाल ने विधायकों द्धारा  दिए हुए समस्त पत्रों का अवलोकन करते हुए समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस अवसर पर विधायक प्रभाष कुमार के साथ मौजूद सुनीलम फाउंडेशन के अध्यक्ष उदित मोहन पाठक ने भी राज्यपाल को हरदोई पर्यटन के सम्बंध में पूर्व राज्यपाल राम नाईक द्वारा किये गए सहयोग की जानकारी दी। राज्यपाल से भेंट के समय शाहबाद विधायिका रजनी तिवारी के साथ अक्षरम सेवा संस्थान के सचिव अभिषेक द्विवेदी भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल की वृत्त पुस्तिका “प्रतिबिम्ब” भी दोनों विधायको को भेंट स्वरूप प्रदान की और जल्द ही हरदोई आगमन का आश्वासन भी विधायकों को दिया ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel