कैंसरॉ हृदय रोग और मधुमेह की जल्द पहचान होना हुआ संभव

कैंसरॉ हृदय रोग और मधुमेह की जल्द पहचान होना हुआ संभव

30 वर्ष से अधिक आयु में कैंसर मधुमेह हृदय रोग खोज अभियान 16 जनवरी से 23 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक माह तक होगा प्रतिदिन स्वास्थ्य परिक्षण आशा कार्यकर्ताॉ एएनएम और सीएचओ मिलकर करेगें गैर संचारी रोग की रोकथाम स्वतंत्र प्रभात शाहजहाँपुरस्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से


30 वर्ष से अधिक आयु में  कैंसर मधुमेह हृदय रोग खोज अभियान 16 जनवरी से

23 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक माह तक होगा प्रतिदिन स्वास्थ्य परिक्षण

आशा कार्यकर्ताॉ एएनएम और सीएचओ मिलकर करेगें गैर संचारी रोग की रोकथाम

स्वतंत्र प्रभात
शाहजहाँपुर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए 16  जनवरी से 15 फरवरी तक गैर संचारी रोग नियत्रंण माह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रत्येक रविवार को जिले में संचालित 23 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 30 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उचित इलाज किया जाएगा ।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर पी रावत ने  बताया कि शरीर का अधिक वजन मोटापा हृदय रोग की बीमारियां और  मधुमेह कैंसर सांस की बीमारियों  मानसिक बीमारियों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया अब लोगों को कैंसर ;ओरल कैंसरए ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइकल कैंसर  हाइपरटेंशन व डायबिटीज जैसी बीमारियों का इलाज मिलेगा । इसके लिए आशा बहूएं घर.घर जाकर लोगों को चिन्हित करके उनका का डाटा जुटाएंगी ।

उक्त जानकारी को अपडेट करने के लिए एक फार्मेट तैयार किया गया है जिसको सीबैक फार्म के नाम से जाना जाता है  उक्त  क्षेत्र में गैर संचारी रोग के मरीजों की पूरी जानकारी सीबैक फार्म के माध्यम से भर कर उसको अपनी एनम के पास जमा करेगी  एनम और सीएचसी उसको अपने टैबलेट में अपलोड कर लेगें   उसके बाद उनका उपचार किया जायेगा  तथा  इसके लिए एचडब्ल्यूसी ;हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर युद्ध स्तर पर खुल चुके हैं जिन पर सी0एच0ओ0 ;समुदायिक हेल्थ ऑफिसर  व ए0एन0एम0 की तैनाती है । 30 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले प्रत्येक ग्रामीण की घर बैठे ही स्वास्थ्य जांच होगी


उन्होंने बताया कि जनपद में 23 हेल्थ वेलनेस सेंटर चिन्हित है ‌।  जिनमें 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है ।  साथ  ही जनपद शाहजहाँपुर  में 23 सीएचओ कार्यरत हैं
एनसीडी नोडल अधिकारी डा शैलेन्द्र कुमार आर्या ने कहा कि आशा और एएनएम के साथ सीएचओ की सहायता से गैर संचारी रोगों की खोज की जाएगी। समय रहते रोगों की जानकारी होने से उस व्यक्ति का उचित इलाज और बीमारी से बचाव कर जागरूक किया जाएगा। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एप के जरिये जिला स्वास्थ्य मुख्यालय एवं लखनऊ  स्वास्थ्य विभाग मॉनिटरिंग करेगा।  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 185  जबकि शहरी क्षेत्र में 370 लाभार्थी लक्ष्य रखा गया है


अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता प्रत्येक बुधवार और शनिवार को वीएचएसएनडी में अभियान के दौरान छूटे हुए महिला एवं पुरूष को जांच के लिए लायेगी। एएनएम और सीएचओ स्क्रीनिंग करेगी। स्क्रीनिंगॉ उपचार और संदर्भन की सूचना ग्रामीण क्षेत्रों से आशा संगिनी और शहरी क्षेत्रों से एएनएम के जरिये प्राप्त की जाएगी।
अभियान के पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों ए जनपदीय नोडल अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा

ऐसे करेगी आशा कार्यकर्ता कैंसर और मधुमेह की खोज

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक परिवार का सर्वे रजिस्टर भरेगी और उसके अनुसार 30 वर्ष  और इससे अधिक आयु के महिला एवं पुरूष का कम्युनिटी आधारित एसेसमेंट चेक लिस्ट भरेगी। जिसको भरने के बाद   और किसी भी प्रकार का गैर संचारी रोग पाये जाने पर चिकित्सा प्रारंभ की जायेगी । और उसको  दवा लेने के लिए  कही बहार नहीं अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही जाना होगा उसको वहीं  दवा उपलब्ध करायी जायेगी 


क्या है गैर संचारी रोग


गैर संचारी रोग लम्बे समय तक रहने वाली बीमारियां होती हैं। ये ऐसी बीमारियां हैं जो कि गैर संक्रामक होती हैं। यह किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचारित नहीं होती हैं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel